चेन्नई नगर निगम की महिला दफ़ादार (मार्शल) ने दावा किया है कि लिपस्टिक लगाने को लेकर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. माधवी बीते 15 साल से चेन्नई कॉरपोरेशन में काम कर रही हैं और तीन साल पहले उन्हें मार्शल बनाया गया था. वो शहर की पहली महिला मार्शल हैं लेकिन अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. माधवी की मुख्य ज़िम्मेदारी चेन्नई की महिला मेयर प्रिया राजन के सार्वजनिक जगहों पर जाने के दौरान उन्हें भीड़ से सुरक्षित रखने की थी. माधवी ने बताया कि पूरा विवाद मार्च में तब शुरू हुआ जब उन्होंने मेयर के ऑफिस में महिला दिवस के दिन हुए समारोह में हिस्सा लिया. वहीं मेयर प्रिया राजन ने माधवी के
भारत को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत में ही झटका लग गया है. शुक्रवार को दुबई में भारत को ग्रुप ए के पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों 58 रनों से हार मिलने से आगे की राह मुश्किल हो गई है. भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य था. पर वह 19 ओवरों में 102 रन तक ही पहुंच सकी. इस बड़ी हार से भारत का नेट रनरेट भी ख़राब हुआ है और उसे आगे इस स्थिति से उबरना होगा.