चेन्नई नगर निगम की महिला दफ़ादार (मार्शल) ने दावा किया है कि लिपस्टिक लगाने को लेकर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है. माधवी बीते 15 साल से चेन्नई कॉरपोरेशन में काम कर रही हैं और तीन साल पहले उन्हें मार्शल बनाया गया था. वो शहर की पहली महिला मार्शल हैं लेकिन अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. माधवी की मुख्य ज़िम्मेदारी चेन्नई की महिला मेयर प्रिया राजन के सार्वजनिक जगहों पर जाने के दौरान उन्हें भीड़ से सुरक्षित रखने की थी. माधवी ने बताया कि पूरा विवाद मार्च में तब शुरू हुआ जब उन्होंने मेयर के ऑफिस में महिला दिवस के दिन हुए समारोह में हिस्सा लिया. वहीं मेयर प्रिया राजन ने माधवी के